Video: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब पैंट खोलकर एयरपोर्ट पहुंची ये मुस्लिम एक्ट्रेस, लोगों ने उ मजे

Urfi Javed Open Paint: ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक तरफ जहां वो अनोखे स्टाइल से खूब वाहवाही लूटती हैं तो दूसरी तरह इसे लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। एक बार फिर से उर्फी अपने एयरपोर्ट लुक के चलते (Urfi Javed Airport Look) ट्रोल हो रही हैं।
Urfi Javed Airport Look
हाल ही में उर्फी एयरपोर्ट पर कैमरों में कैद हुईं। हमेशा की तरह ही उर्फी काफी अलग और हॉट अंदाज में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से खूब बातचीत भी की। उर्फी ने क्रॉप टॉप और चैक पैंट पहनी हुई थी, हालांकि उनकी पैंट का बटन साफ खुला नजर आ रहा था। इस ड्रेसिंग सेंस के लिए उर्फी को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद पहले अपना ब्रा लुक को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं।
View this post on Instagram
Urfi Javed, Urfi Javed trolls, Urfi Javed Unbuttoned Pants, Urfi Javed picture, Urfi Javed videos, Entertainment News, Entertainment News In Hindi,उर्फी जावेद, उर्फी जावेद ट्रोल, उर्फी जावेद अनबटन पैंट्स, उर्फी जावेद पिक्चर्स, उर्फी जावेद वीडियोज, उर्फी जावेद फोटोज, उर्फी जावेद तस्वीरें