Lionel Messi Shirtless dance Video: ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबे लियोनल मेसी, ड्रेसिंग रूम में किया ‘शर्टलेस’ डांस, VIDEO VIRAL
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) के लिए कोपा अमेरिका खिताब जीतना बेहद अहम था। मेसी ने इससे पहले 16 साल के अपने करियर में कोई भी मेजर इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं जीता था।
आखिरकार मेसी का बड़ा खिताब जीतने का सपना रविवार को पूरा हो गया, जिनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराकर 28 साल बाद कोपा अमेरिका फुटबॉल (Copa America 2021) ट्रॉफी पर कब्जा किया।
VIDEO–
MESSI’S LOVING IT 🙌🐐
(via @Notamendi30) pic.twitter.com/wNvbABbuD5
— ESPN FC (@ESPNFC) July 11, 2021
मेसी को ब्राजील के नेमार के साथ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मेसी ने छह मैचों में 4 गोल दागने के अलावा पांच गोल करने में मदद की। अर्जेन्टीना की ओर से 2005 में पदार्पण के बाद से कप्तान मेसी का यह राष्ट्रीय टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।
मेसी मैदान पर कप्तान के रूप में काफी सहज भी दिखे। खिताबी जीत के बाद मेसी का हाथ में ट्रोफी उठाए ड्रेसिंग रूम का ‘शर्टलेस’ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अलग ही दुनिया में खोए हुए हैं। मेसी को टीम के साथी खिलाड़ियों ने घेर रखा है और वह बीच में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।
इससे पहले अर्जेंटीना (Argentina vs Brazil) ने पिछली बार कोपा अमेरिका खिताब 1993 में जीता था। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनी टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन जीत नहीं सकी थी।