Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद बना ये दुर्लभ संयोग, नौकरी-व्यापार की सभी बाधाएं होंगी दूर

Vishwakarma Puja 2023 Date And Shubh Muhurta: हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा की महिमा काफी विस्तार से बताई गई है। उन्हें देवी-देवताओं के महलों का निर्माणकर्ता और वास्तुकार कहा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, भगवान ब्रह्मा के कहने पर पृथ्वी की संरचना करने का श्रेय भी भगवान विश्वकर्मा को ही दिया जाता है। वे ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं। भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए हर वर्ष 17 सितंबर के करीब विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) की जाती है। इस साल भी Vishwakarma Puja 17 सितंबर (Vishwakarma Puja 2023 Date) को ही होनी है। लेकिन इस बार विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बनता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि इस संयोग की वजह से लोगों की नौकरी- व्यापार की बाधाएं दूर हो सकती हैं।
बनेंगे 4 दुर्लभ योग (Vishwakarma Puja 2023 Rare Yoga)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा पर कई शुभ योग बनते दिख रहे हैं। इनमें अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और द्विपुष्कर योग सम्मिलित हैं। विश्वकर्मा पूजा पर एक साथ इतने सारे शुभ योग बनना एक दुर्लभ अवसर ही है। इस तरह का मौका 50 साल बाद देखने को मिलेगा। इस दुर्लभ अवसर की वजह से लोगों के कामधंधे और जॉब में जबरदस्त तरक्की भी हो सकती है।
शुभ मुहूर्त का वक्त (Vishwakarma Puja 2023 Shubh Muhurta)
धार्मिक विद्वानों के अनुसार इस साल विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहुर्त (Vishwakarma Puja 2023 Shubh Muhurta) 17 सितम्बर को सुबह 9 बजकर 44 मिनट से आरंभ होगा। यह शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहने वाला है। इस मुहूर्त में सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेगा। अर्थात उस शुभ मुहूर्त मुहूर्त में आप भगवान विश्वकर्मा की पूजा करके उनसे भी मनोकामना करेंगे, वह देर-सबेर अवश्य पूर्ण होगी। इसके साथ ही आपके पूरे परिवार को पुण्य फलों की प्राप्ति होगी।
इस तरह होगा नौकरी-कारोबार में मुनाफा
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जिन लोगों के करियर में अड़चन आ रही है या व्यापार में फायदा नहीं हो रहा है, उन्हें 17 सितंबर को शुभ मुहूर्त (Vishwakarma Puja 2023 Shubh Muhurta) में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करनी चाहिए। यह करने से बिजनेस और करियर में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। इसके साथ ही आपके घर पर नए वाहन या संपत्ति का आगमन भी हो सकता है। परिवार संग कहीं बाहर यात्रा का भी प्लान बन सकता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Sach Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.