Valentines Day पर लिखे ये प्यारा सा Love Letter
Valentine Day प्यार करने वाले लोग Valentine Day का बेसब्री से इंतजार करते हैं इस दिन को खास बनाने के लिए वे काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं।
Love Letter अगर आप अपने Valentine Day को खास बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के लिए एक प्यार भरा Love Letter लिख सकते हैं।
कुछ कहना जरुरी है तुमसे क्यूं कुछ कहना जरुरी है तुमसे। क्यूं कुछ कहकर ही कुछ कह पाउंगी तुमसे। क्यूं जरूरत है मुझे कहने की जो कहना है तुमसे। महसूस तो तुमने भी किया होगा ना।
प्यारा सा एहसास महसूस तो तुमने भी किया होगा वो प्यारा सा एहसास जो तुम्हें देखकर होता है।महसूस तो तुम भी करते होगे ना।बहुत अच्छा लगता था तुम्हारा पढाई के बहाने अपने घर से निकलकर पूरा दिन मेरे घर के बाहर खड़े रहना।
झलक पाने के लिए बेकरार रहना सिर्फ मेरी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहना। मैं जानती हूं कि अब हम दोनों ही उन एहसासों को पता नहीं कहाकहा भूल आए हैं। जीवन की भागदौड़ में उन खुशियों को कहीं छोड़ आए हैं।
एहसास जानती हूं जिंदगी की बदलती तस्वीर ने तुम्हें भी बदल दिया है। जिम्मेदारियों ने भी तुम्हें थोड़ा अपने जैसा कर दिया है। चलो एक बार फिर उन एहसासों को ढूंढ लाते है रखकर भूल गए हैं जहां फिर से बटोर लाते है।
पुरानी यादें चलो फिर से जीते हैं वही पल साथ चलो फिर से वही प्यार दोहराते हैं। Read More