आखिर Twitter पर एलन मस्क को क्यों रोकना ‘8 डॉलर में ब्‍लू टिक’ प्‍लान?

आखिर Twitter पर एलन मस्क को क्यों रोकना ‘8 डॉलर में ब्‍लू टिक’ प्‍लान?

ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को शायद अब यह अहसासा हो गया है कि जल्दबाजी में लिए गए फैसले उल्टे पड़ सकते हैं।

सबस्क्रिप्शन पॉलिसी (Elon Musk Twitter Verified Policy)

ट्विटर की सबस्क्रिप्शन पॉलिसी (Blue Verified) का एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे, बता रहे थे कि कुछ भी हो आपको 8 डॉलर तो देने ही होंगे और इसे लागू न करवाने पर अपने कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने की बात कर रहे थे। अब उसी पॉलिसी पर मस्क ने फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है।

एलन मस्क ने खुद ट्विटर पर घोषणा की कि ब्लू वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लॉन्च को अभी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। कंपनी यह ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि उनके पास अभी भी प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट को रोकने का कोई ठोस तरीका नहीं है।

मस्क को आखिर क्यों रोकना पड़ा अपना ड्रीम प्लान?

मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसकी आय बढ़ाने और विज्ञापन से निभर्रता कम करने के लिए ब्लू वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया था। इसके लिए हर महीने 8 डॉलर की कीमत भी रखी गई थी। हालांकि लेकिन हुआ ये कि पैसों से ब्लू टिक मिलने लगा तो स्कीम शुरू होते ही फेक अकाउंट्स का सैला आ गया। दरअसल इस कदम को लेकर कोई ठोस नीति पहले से तैयार नहीं थी। इस वजह से मस्क को 29 नवंबर तक इस योजना को रोकना पड़ा। अब एलन मस्क ने इसे अनिश्चितकाल तक रोकने का कदम उठाया है।

मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा कि “जब तक फेक अकाउंट्स को रोकने का विश्वास पूरी तरह से हासिल नहीं कर लिया जाता तब तक ब्लू वेरिफाइड के रिलॉन्च को रोका जा रहा है।”

मस्क ने लिखा कि व्यक्तियों और संगठनों के लिए अलग-अलग रंग के वेरिफिकेशन चेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *