Wimbledon 2021: अगले दौर में रोजर फेडरर, वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम में दर्ज की 90वीं जीत

Wimbledon 2021: अगले दौर में रोजर फेडरर, वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम में दर्ज की 90वीं जीत

अमेरिकी धुरंधर टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने करियर के 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज करते हुए विंबलडन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पांच बार की चैंपियन 41 बरस की वीनस ने 2018 के बाद विंबलडन में पहला मैच जीता है, उन्होंने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंगमें 111वें स्थान पर थी और पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थी। दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए। पुरूष वर्ग में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 15वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनाउर को 6-3, 6-4, 6-7, 7-6 से हराया। चौथी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव, नौवीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ओर 26वीं रैकिंग वाले फेबियो फोगनिनी भी अगले दौर में पहुंच गए।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंगमें 111वें स्थान पर थी और पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थी। दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए। पुरूष वर्ग में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 15वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनाउर को 6-3, 6-4, 6-7, 7-6 से हराया। चौथी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव, नौवीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ओर 26वीं रैकिंग वाले फेबियो फोगनिनी भी अगले दौर में पहुंच गए।

एश्ले ने मुकाबले के दौरान 37 विनर्स लगाए जबकि कार्ला 12 विनर्स ही लगा सकीं। इसी तरह प्लीसकोवा ने 10 एस लगाए और अफने 82 फीसदी अंक पहले सर्विस से हासिल किए। 21वीं वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर जो इस महीने बमिंर्घम क्लासिक जीतने में सफल रहीं थीं और डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाली पहली अरब महिला बनीं थीं, ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को केवल एक घंटे में 6-2, 6-1 से हराया।

Nitesh Sharma

Nitesh Sharma

नितेश शर्मा ''सच भारत'' में स्पोर्ट्स डेस्क को लीड करते हैं। दिल्ली के रहने वाले नितेश ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पत्रकारिता में एमए किया है। खेल की दुनिया में रूचि रखने वाले नितेश खेल पत्रकारिता में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *