Zeenat Aman: जीनत अमान के साथ घिनौनी हरकत करता था उनका पति Mazhar Khan! इस तरह तलाक से ठीक पहले दुनिया को कह गए अलविदा
Zeenat Aman Biography: 70 के दशक में बॉलीवुड अभिनेता मजहर खान (Mazhar Khan) ने कई बड़ी फिल्मों के जरिए नाम कमाया था। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘शान’ के मशहूर गाने अब्बदुल है मेरा नाम सबकी खबर रखता हूं से मिली थी।
मजहर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में आई मूवी ‘संपर्क’ से की थी। लेकिन फिल्मों से ज्यादा वह अपनी शादी को लेकर खबरों में रहने लगे थे।
दरअसल, उनकी शादी उस वक्त की सबसे बड़ी अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात ‘शान’ फिल्म (Shaan Movie के सेट पर हुई थी। दोनों को एक दूसरे से इश्क हो गया और फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली।
शादी के कुछ समय बाद ही जीनत की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आ गया था जब वह अपनी शादी से काफी दुखी हो गईं। मामला तलाक तक पहुंच गया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि तलाक से ठीक पहले मजहर खान दुनिया को अलविदा कह गए।
आज भी जीनत अमान के कायल हैं लोग
जीनत अमान की शोहरत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सालों बाद भी इंटरनेट पर लोग विभिन्न कीवर्ड्स के जरिए उनकी जिंदगी को जानने की कोशिश करते हैं। चलिए कुछ ऐसी ही खास इंरटनट खोज के बारे में हम आपको भी बताते हैं, जैसे-
zeenat aman age, zeenat aman husband, zeenat aman biography, zeenat aman photos, zeenat aman songs, zeenat aman movies, zeenat aman date of birth, zeenat aman sons, zeenat aman and parveen babi, zeenat aman actress, zeenat aman and sanjay khan, zeenat aman and parveen babi look alike, zeenat aman and amitabh bachchan movies, zeenat aman actor, zeenat aman all movie list, the zeenat aman, zeenat aman biography in hindi, zeenat aman birthday, zeenat aman birthplace, zeenat aman birth chart, zeenat aman best songs, zeenat aman born, zeenat aman best movies, zeenat aman children, zeenat aman chura liya hai, zeenat aman child, zeenat aman cast, zeenat aman childhood, zeenat aman current photo, zeenat aman dum maro dum, zeenat aman death, zeenat aman daughter name, zeenat aman dead or alive, zeenat aman dum maro dum look,
परिवार के खिलाफ की शादी (Zeenat Aman Love Story And Marriage)
Zeenat Aman ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर Mazhar Khan से शादी रचाई थी। शुरुआती दौर में तो सब ठीक चल रहा था। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते बिगड़ते चले गए। आलम ये था की मजहर जीनत के साथ हाथापाई तक करने की खबरें सामने आने लगी थीं।
नहीं चाहते थे जीनत करें फिल्मों में काम (Zeenat Aman And Her Husband Mazhar Khan)
शादी के बाद जीनत और मजहर के दो बच्चे हुए लेकिन बावजूद इसके मजहर के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। मजहर का सोचना था कि जीनत फिल्में छोड़ दें और घर के काम संभाले। हालांकि जीनत ने इससे साफ मना कर दिया।
जीनत मशहूर अभिनेत्री थीं , वहीं मजहर फिल्मों में छोटे मोटे रोल किया करते थे। जीनत अपने पति के बुरे व्यवहार से परेशान हो चुकी थीं। इस परिस्थिति में उन्होंने अपनी 12 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। हालांकि तलाक होने से ठीक पहले ही जीनत के पति ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि मजहर का निधन 16 सितंबर 1998 को किडनी खराब होने के चलते हुए था।